यह भी पढ़ें- कोरोना से खुद को बचाने के लिए च्यवनप्राश, शहद, नीम और गिलोय खा रहे पुलिसकर्मी रोडवेज बस डिपो के एआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से विभिन्न जिलों के लिए बसों की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर सोशल डिस्पेंसिंग से खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है। उसके बाद बुकिंग काउंटर पर उनका नाम फोन नंबर और पता लिखकर उनको बस में यात्रा करने के लिए एक पर्ची दी जा रही है। उसके बाद में उनको बस में बैठाया जा रहा है।
बस के परिचालक ने बताया कि जिन यात्रियों के पास बुकिंग काउंटर की पर्ची होगी उनको ही बस में यात्रा करने की परमिशन दी जाएगी। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना भी अनिवार्य है। इस संबंध में बस में सफर कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की।