गाज़ियाबाद

UP में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, तस्करी के लिए नेपाल से लाई गईं 28 लड़कियां बरामद

इंदिरापुरम इलाके के बंद फ्लैट में दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की छापेेमारी, 28 नेपाली युवतियों को कराया मुक्त

गाज़ियाबादOct 23, 2018 / 09:14 am

lokesh verma

UP में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, तस्करी के लिए नेपाल से लाई गईं 28 लड़कियां बरामद

गाजियाबाद. इंदिरापुरम इलाके में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने साेमवार को 28 नेपाली युवतियों को बरामद किया है, जिन्हें एक फ्लैट में बंद करके रखा गया था। बताया जा रहा है कि कैद कर रखी गई नेपाली लड़कियों में से दो लड़कियां भाग कर दिल्ली पहुंच गई और उन्होंने यहां काम करने वाले अपने चचेरे भाई को आपबीती बताई। इसके बाद उनके चचेरे भाई इस पूरे मामले की सूचनाा दिल्ली पुलिस को दी। सूचना मिलती ही दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी की करते हुए 28 लड़कियों को बरामद किया गया।
बड़ी खबर: इस सपा संस्थापक ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अखिलेश यादव की वजह से घुट-घुटकर जी रहे मुलायम सिंह यादव

जानकारी के अनुसार, यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा है। नेपाल से लाकर इन सभी लड़कियों को खाड़ी देशों में भेजा जाता था। पुलिस ने फ्लैट से इन सभी 28 नेपाली लड़कियों को बरामद किया है। इसके साथ ही 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति नेपाल के काठमांडू का रहने वाला है, जो कि इन सभी लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाया था। गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि 2 से 3 महीने पहले इन सभी लड़कियों को यहां लाया गया था और बंद कर रखा गया था । उन्होंने बताया कि अभी तक की शुरुआती जांच के अनुसार एक व्यक्ति जो मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है और उसको पर लड़की लाने के लिए 5 हजार रुपये दिया जाते थे। उसी के द्वारा नौकरी के नाम पर लाई गई इन लड़कियों को खाड़ी देशों भी भेजा जाता था।
विश्वासपात्र सहेली ने दिया ऐसा धोखा कि छात्रा की जिंदगी में आ गया भूचाल

गाजियाबाद पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को इस पूरे प्रकरण में हिरासत में लिया है, जिनमें केदारनाथ मुख्य आरोपी है। केदारनाथ ने बताया कि ये सभी लड़कियां अपनी मर्जी से यहां आई हुई थी। इनको वह नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर आया था। केदार ने खुद बताया कि बीते डेढ़ से 2 महीने से इन सभी युवतियों को उसने रखा हुआ था। इसके लिए उसे प्रति युवती 4 से 5 हजार रुपये मिलते थे।
Exclusive Interview स्विंग के किंग प्रवीण कुमार का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- इसलिए क्रिकेट से लिया संन्यास

वहीं एक नेपाली लड़की ने बताया कि नौकरी के नाम पर उन सभी को यहां एक फ्लैट में बंदकर रखा जाता था। यहां सिर्फ दो टाइम खाना उनको दिया जाता था। इसके साथ ही फ्लैट को बाहर से ताला लगाकर रखा जाता था। आरोपियों ने उनको बीते 2 महीने से फ्लैट में बंद करके रखा हुआ था। मौका मिलते ही वह यहां से भागकर दिल्ली अपने चचेरे भाई के पास पहुंची और सारे घटनाक्रम के बारे में बताया। फिलहाल दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट भंडाफोड़ हुआ है। हालांकि इसके पीछे और किन-किन लोगों का हाथ है। इसका खुलासा अभी गाजियाबाद पुलिस को करना बाकी है।
बड़ी खबर: भाजपा पार्षद के होटल में दरोगा की पिटाई के मामले में सामने आई असली वजह

Hindi News / Ghaziabad / UP में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, तस्करी के लिए नेपाल से लाई गईं 28 लड़कियां बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.