गाज़ियाबाद

कैंडल मार्च निकालने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने मांगी माफी, जानिए क्‍यों

कठुआ और उन्‍नाव प्रकरण पर दिया बयान, बेटी पढ़ाओ लेकिन उसे बीजेपी से बचाओ

गाज़ियाबादApr 14, 2018 / 11:33 am

sharad asthana

गाजियाबाद। ‘बेटी पढ़ाओ लेकिन उसे बीजेपी से बचाओ’। यह कहना है उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष राजबब्‍बर का। उनका यह बयान कठुआ और उन्‍नाव प्रकरण के बाद आया। दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला था। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजब्‍बर गाजियाबाद आए थे। इस दौरान वह अस्‍पताल में भर्ती पत्रकार अनुज चौधरी से भी मिले। इस बीच उन्‍होंने माफी भी मांगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती: यूपी के इस जिले में इंटरनेट बंद, चार लोग इकट्ठा हुए तो जाना पड़ेगा जेल

दो घंटे इंतजार करते रहे कांग्रेसी

शुक्रवार को राजबब्‍बर गाजियाबाद पहुंचे थे। वह घायल पत्रकार अनुज चौधरी के मामले में कैंडल मार्च निकालने के लिए और अस्पताल में उनका हाल लेने पहुंचे थे। हालांकि, कैंडल मार्च में पहुंचने में उन्हें काफी देरी हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करीब दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। बाद में राजबब्‍बर ने देरी से आने पर माफी मांगी। वहीं, उनके आने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ता सेल्फी खिंचवाने में लग गए। इससे धक्कामुक्की भी हो गई। इस बीच कार्यकर्ताओं ने मीडिया से भी बदसलूकी कर डाली। बाद में राजबब्बर को मीडिया से इस मामले में भी माफी मांगनी पड़ी।
आईपीएस अधिकारी पर आया महिला वकील का दिल तो सबके सामने एेसे किया प्‍यार का इजहार

यशोदा अस्‍पताल भी गए

कैंडल मार्च के बाद राजबब्बर गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचे। राजबब्बर ने अस्पताल में पत्रकार अनुज चौधरी के परिवार से मुलाकात की और उनका हाल भी जाना। इस बारे में उन्होंने डॉक्टर से भी बात की। आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुछ दिन पहले टीवी पत्रकार अनुज चौधरी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी।
कठुआ के बाद में यूपी के इस जिले में किशोरी से गैंगरेप

सरकार पर साधा निशाना

वहीं, इस बीच उन्‍नाव प्रकरण में राजबब्‍बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। अनुज चौधरी पर हुए हमले को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। अंत में उन्होंने कैंडल मार्च के दौरान मीडिया से हुई बदसलूकी पर माफी भी मांगी और खुद के देरी से आने पर भी खेद व्यक्त किया।

Hindi News / Ghaziabad / कैंडल मार्च निकालने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने मांगी माफी, जानिए क्‍यों

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.