bell-icon-header
गाज़ियाबाद

Sushma Swaraj की अंतिम यात्रा में जाते समय इस वजह से आगबबूला हुए UP CM Yogi Adityanath

खास बातें-

बुधवार को दिल्‍ली गए थे UP CM Yogi Adityanath
हिंडन एयरबेस पर उतरा था मुख्‍यमंत्री का हेलीकॉप्‍टर
करहेड़ा रोटरी से एलिवेटेड रोड के रास्‍ते दिल्‍ली गया काफिला

गाज़ियाबादAug 09, 2019 / 11:41 am

sharad asthana

CM Yogi announced for construction of Sainik Schools in every District

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) बुधवार को दिल्‍ली ( delhi ) गए थे। जब वह हिंडन एयरबेस से सड़क के रास्‍ते दिल्‍ली जा रहे थे तब यूपी गेट पर गंदगी देखकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उन्‍होंने उसी समय जीडीए ( GDA ) अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा दी।
यह भी पढ़ें

मायावती की उस महारैली की सफलता का अब आकर इनाम मिला मुनकाद अली को

सड़क के रास्‍ते गए थे दिल्‍ली

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। उनका हेलीकॉप्‍टर हिंडन एयरबेस पर उतरा और इसके बाद वह सड़क के रास्‍ते दिल्‍ली के लिए रवाना हुए। उनका काफिला करहेड़ा रोटरी से एलिवेटेड रोड के रास्‍ते दिल्‍ली गया। एलिवेटेड रोड से उतरते समय मुख्‍यमंत्री को यूपी गेट पर गंदगी का ढेर दिख गया। यह देखते ही उनका पारा चढ़ गया। इसको लेकर उन्‍होंने जीडीए अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। फिर मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें

Neeraj Shekhar के बाद इस पूर्व सपा सांसद को भी राज्‍यसभा भेज सकती है भाजपा

चार अधिकारियों को नोटिस जारी

इसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आदेश पर जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने चार अधिकारियों को नोटिस देकर इसका स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। उन्‍हें तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड की देखरेख कर ही कंपनी नवयुवा से भी तीन दिन में जवाब मांगा गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय का कहना है क‍ि इस मामले में प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता आरपी सिंह, सहायक अभियंता आरके सिंह, अवर अभियंता जगजीवन देवड़ी और अवर अभियंता मनोज कुमार गर्ग को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एलिवेटेड रोड का जिम्मा संभाल रही कंपनी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Ghaziabad / Sushma Swaraj की अंतिम यात्रा में जाते समय इस वजह से आगबबूला हुए UP CM Yogi Adityanath

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.