देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवान की बेटी ने यूपी टॉप टेन में स्थान हासिल कर पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा
UP BOARD के हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी टॉप टेन में आठवीं रेंक हासिल करने वाली काजल शर्मा बिना किसी कोचिंग के अपनी खुद की मेहनत से यह मुकाम हासिल की है। काजल सिर्फ स्कूल की पढ़ाई से ही यूपी में 8वी रेंक हासिल करने में कामयाब रही। काजल शर्मा स्कूल की पढ़ाई के साथ घर पर की गई 7 से 8 घंटे की मेहनत के दम पर इस सफलता को पाने के हकदार बनी है। हापुड़ के टीएससी इंटर कॉलेज में पड़ने वाली हाई स्कूल की छात्रा काजल शर्मा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 560 अंक पाकर यूपी बोर्ड परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की है। काजल का कहना है स्कूल की पढ़ाई के साथ वह अपने घर पर ही 7 से 8 घंटे मेहनत किया करती थी। उन्होंने कभी कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की है। काजल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने परिजनों के साथ सभी स्कूल टीचर्स को देना चाहती हैं।
UP Board Exam result: जब ईंट भट्टे में काम ? करने वाले मजदूर की बेटी को १२वीं में मिले 54 % नंबर, इसके बाद जो हुआ…
काजल की हॉबी पेंटिंग करना है। शाम के समय वह पेंटिंग के साथ-साथ रस्सी कूदना भी पसंद करती हैं। साथ ही काजल को टीचिंग लाइन काफी पसंद है और अपने फ्यूचर में काजल अपने आप को एक प्रोफेसर के तौर पर देखना चाहती हैं। वही काजल की सफलता से जहां उनके मां-बाप उन पर प्राउड फील कर रहे हैं। वहीं, कॉलेज के सभी टीचर और प्रिंसिपल भी कॉलेज का नाम रौशन करने पर काजल को मिठाई खिलाकर शाबाशी दी। काजल के पिता हापुड़ की बुलंदशहर रोड़ पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं।