गाज़ियाबाद

राम मंदिर को लेकर मोदी के मंत्री ने फिर धमकी भरे लहजे का किया इस्तेमाल, कही यह खतरनाक बात

राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर बोले, हमें इतना मत सताओ कि मेरा सब्र का बांध टूट जाए

गाज़ियाबादNov 28, 2018 / 08:09 pm

Iftekhar

राम मंदिर को लेकर मोदी के मंत्री ने फिर धमकी भरे लहजे का किया इस्तेमाल, कही यह खतरनाक बात

गाजियाबाद. बात-बात में मुसलमानों के खिलाफ आग उगलने और विवादित बयान देने के आदि हो चुके केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), सूक्ष्‍म,लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार चौंकाने वाला बयान दिया। मंत्री गिरिराज सिंह ने गाजियाबाद में कहा कि 1947 में देश को बांटने का काम हिंदुओं ने नहीं किया था, बल्कि अलग पाकिस्तान चाहने वाले जिन्ना ने किया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो आज हिंदू-मुस्लिम की दीवार नहीं होती। दोनों के बीच माहौल खराब नहीं होता। अगर उसी समय काशी, मथुरा और अयोध्या बन गया होता तो आज मुस्लिम और हिंदू के बीच नफरत फैलाने का काम नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि नेहरू ने ही यह बीज वोट की खातिर बोया था।

यह भी पढ़ेंः यूपी में 10 लाख मुसलमानों को इकठ्ठा करने वाले तबलीगी जमात का ऐसा है इतिहास और ऐसे करता है काम

उन्होंने कहा कि वह मुसलमान भाइयों से अपील करते हैं कि हम और आप दोनों भारतवंशी हैं। कोई मुगल वंश ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कहां जाएंगे। फारूक अब्दुल्लाह कहते हैं कि राम का मंदिर कहीं भी बन जाए। उनके इस बयान पर गिरिराज ने कहा कि हम पूछते हैं कि कि कोई मुसलमान मक्का ही हज करने क्यों जाता है, वेटिकन सिटी क्यों नहीं जाता? उन्होंने कहा कि हमें कहा जाता है कि अयोध्या छोड़ दें । इसके बाद अपने आग उगलने और डराने वाले अंदाज में कहा कि हमें इतना मत सताओ, जो मेरा सब्र का बांध टूट जाए। पाकिस्तान और बांग्लादेश में मंदिर टूट रहे हैं, लेकिन हमारे यहां 3 लाख मस्जिद बन गए। हमने तो कुछ नहीं कहा। हमारा सम्मान आपको करना चाहिए, लेकिन इतना मत सताओ कि हमारा सब्र टूट जाए।

यह भी पढ़ेंः योगी ने दी अखिलेश को इस जिले की चैलेंजिंग जिम्मेदारी तो अपने काम से सभी को चौंकाया

दरअसल, गिरिराज सिंह बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे थे । इस दौरान वे डासना मंदिर में गए। जहां पर वह महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से मिले। आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती पिछले करीब 1 महीने से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं । यति नरसिंहानंद सरस्वती चाहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है।

Hindi News / Ghaziabad / राम मंदिर को लेकर मोदी के मंत्री ने फिर धमकी भरे लहजे का किया इस्तेमाल, कही यह खतरनाक बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.