गाज़ियाबाद

अंडर-19 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट: क्‍वार्टर फाइनल में महाराष्‍ट्र से होगी यूपी की टक्‍कर

Highlights

Muradnagar में चल रहा है अंडर-19 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के दूसरे दिन 5 फरवरी को हुए 18 मैच
Uttar Pradesh और Manipur के बीच हआ जोरदार मुकाबला

गाज़ियाबादFeb 06, 2020 / 11:37 am

sharad asthana

गाजियाबाद। मुरादनगर (Muradnagar) इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ ने चार दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। इसका शुभारंभ मंगलवार (Tuesday) को हुआ था। टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 5 फरवरी (बुधवार) 18 मैच हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Meerut: दूल्‍हे का रंग देखकर भड़क गई दुल्‍हन और तोड़ दी वरमाला, पंचायत में युवक के सामने रखा यह प्रस्‍ताव

इनके बीच होंगे क्‍वार्टर फाइनल मैच

इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मणिपुर (Manipur) के बीच भी जोरदार मुकाबला हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम विजयी घोषित हुई। इसके बाद तमिलनाडु और तेलंगना के बीच भी हुए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम जीती। इसके अलावा दिल्ली, केरल और राजस्थान ने भी अपने मैच जीते। उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि 2 दिन के अंदर सभी 27 लीग मैच पूरे हो चुके हैं। अब 8 प्री क्वार्टर मैच खेले जाएंगे। इनमें हिमाचल प्रदेश-वेस्ट बंगाल, उड़ीसा- राजस्थान, मध्यप्रदेश-असम और उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र के बीच मैच होगा। इसके अलावा गुजरात-दिल्ली, केरला-आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़-हरियाणा के बीच मुकाबला होगा।

Hindi News / Ghaziabad / अंडर-19 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट: क्‍वार्टर फाइनल में महाराष्‍ट्र से होगी यूपी की टक्‍कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.