गाज़ियाबाद

यूपी में पिछले 24 घंटे में दो मुठभेड, चार बदमाशों कोे पुलिस ने मारी गोली

सोमवार देर शाम ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी है।

गाज़ियाबादFeb 20, 2018 / 12:42 pm

Rahul Chauhan

हापुड़। पिछले कुछ समय से प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन मुठभेड़ हो रही है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक की गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा शहर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हुआ।
यह भी पढ़ें

Exclusive- मिसाल: शब्‍बीरपुर की जातिवादी नफरत को भुलाकर यहां एक साथ बैठकर खाना खाएंगे दलित और ठाकुर

वहीं दूसरी मुठभेड़ हापुड़ जिले की है जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इनमें से तीन बदमाश को गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना रोड पर पुलिस ने एक कार को रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश धौलाना की तरफ भागने लगे। तभी बदमाशों की कार दीवार से टकरा गई और बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले।
यह भी पढ़ें

PNB घोटालाः जीआईपी के गीतांजलि ज्वेलरी शोरूम में ईडी का छापा, ज्वेलर्स में हड़कंप

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 3 बदमाशों के गोली लगी है। घायल बदमाशों समेत पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका 1 साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मोनू, टिंकल पर 15-15 हजार रूपए का ईनाम भी हैं और दोनों भाई है, पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रहे है।
यह भी पढ़ें

जानिए, कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2018 और क्‍यों मनाया जाता है

हापुड़ पुलिस के सीओ पवन कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को थाना पिलखवा क्षेत्र में एक चीनी की गाड़ी लूटी गई थी। उसके जो अभियुक्त के नाम प्रकाश में आए थे मुखबिर के द्वारा सूचना थी कि वह आज रात किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक इस्टीम गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी में सवार बदमाशो भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान उनकी गाड़ी एक दीवार से टकरा गई। जिसके बाद बदमाश जंगल में भागने लगे। यह कुल पांच आदमी थे जिनमें से तीन को गोली लगी है। कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक बदमाश फरारा हो गया।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी में पिछले 24 घंटे में दो मुठभेड, चार बदमाशों कोे पुलिस ने मारी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.