गाज़ियाबाद

जानिये, आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है गलत सामान, ऐसे होती है ठगी, देखें वीडियो-

अमेजन के पैकेट से सामान बदलने वाले 2 ठगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

गाज़ियाबादDec 22, 2018 / 11:12 am

lokesh verma

जानिये, आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है गलत सामान, ऐसे होती है ठगी, देखें वीडियो-

गाजियाबाद. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अमेजन से 18 हजार की कीमत वाला एक हेडफोन ऑर्डर किया था। ऑर्डर की डिलीवरी हुई तो हेडफोन के बॉक्स में 18 हजार वाले हेडफोन की जगह लोहे का एक टुकड़ा निकला था। कुछ इसी तरह के मामले गाजियाबाद में भी सामने आ रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना लिंक रोड पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन सामान मंगवाने वालों का सामान बीच में ही बदल दिया करते थे।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने 3 गो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में मांस बरामद

बता दें कि हाल में ही ऐसे कई मामले सामने आए जहां कुछ लोगों ने अमेजन के जरिए ऑनलाइन सामान मंगवाया, लेकिन जब उन्होंने सामान का पैकेट खोला तो सामान की जगह कुछ और निकला। इसकी शिकायत लगातार स्थानीय पुलिस से की जा रही थी। बहरहाल पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए इन दो शातिर लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ कीमती सामान भी बरामद किया है। यह वह सामान है जिसे पैकेट से निकाल लिया गया था।
बुलंदशहर हिंसा: कोर्ट ने खारिज की 5 आरोपियों की जमानत याचिका, देखें वीडियो-

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद में लिंक रोड पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जो अमेजान से आने वाले सामान को रास्ते में बदल दिया करते थे। पुलिस को शक है कि यह काम अमेजन कंपनी के डिलीवरी से जुड़े कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा था। हाल ही में इन्होंने 30 हजार का एक मोबाइल बदल कर उसकी जगह डमी मोबाइल रख दिया था। और डिलीवरी हो गई थी। इसके बाद शिकायत के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है।
सानिया मिर्जा की तरह बड़ी प्लेयर बनना चाहती थी यह लड़की, लेकिन बैडमिंटन खेलते-खेलते हो गई मौत, देखें वीडियो-

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया है कि यह प्राइवेट मोबाइल आउटलेट पर प्रमोटर के रूप में काम किया करते थे और कंपनी के किसी शख्स के साथ मिलकर वे इस कार्य को अंजाम दिया करते थे। पैकेट से सामान निकालने के बाद उसको ओएलएक्स पर बेच दिया करते थे और पैकेट में डमी पैक करने के बाद उसे ऐसे ही भेज दिया करते थे। उन्होंने बताया कि इनके इस धंधे में कुछ और भी लोग शामिल हैं। जिनकी तलाश जारी है। साहिबाबाद सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपितों की पहचान बुलंदशहर के मानसरोवर कॉलोनी निवासी मुकुल और अकबरपुर गांव निवासी अफजल के रूप में हुई है। अफजल बुलंदशहर के एक कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है, जबकि मुकुल 12वीं का छात्र है।
मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात होंगे 2300 पुलिसकर्मी, जानिए क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो-

Hindi News / Ghaziabad / जानिये, आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है गलत सामान, ऐसे होती है ठगी, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.