यह भी पढ़े – अब ताजमहल का दीदार करने के लिए घर बैठे होगी गाइड की बुकिंग, मिलेगा ये फायदा महज 3 मिनट 17 सेकेंड में दी जानकारी जानकारी के अनुसार, हैरान कर देने वाले ढ़ाई वर्षीय शजीत की मां इशिका पेशे से डेंटिस्ट है। इन्होंने अपने बेटे को मानव शरीर के विभिन्न हड्डियों को याद करवाने के लिए अध्ययन कराया। बच्चे की याददाश्त इतनी तेज है कि जिस तरह से उसकी मां ने उसे मानव शरीर की हड्डियों के बारे में बताया, उसने बखूबी ढंग से उसे याद कर लिया और जब सुनाया तो महज 3 मिनट 17 सेकेंड के अंदर मानव शरीर की सभी हड्डियों के बारे में जानकारी दे डाली। सजीत की मां इशिका ने अपने बेटे का वीडियो बनाकर उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अगस्त के पहले सप्ताह में अपलोड किया था। जिसका नतीजा यह निकला कि बच्चे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
यह भी पढ़े – गाजियाबाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बढ़ी सख्ती, दिन.रात निरीक्षण कर रही पुलिस गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू सजीत की मां इशिका गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की याददाश्त बेहद अच्छी है। इतना ही नहीं वह भारत समेत अन्य कई देशों के बताने के साथ-साथ राजधानी के नाम सहित संस्कृत के कठिन से कठिन मंत्रों को भी बड़ी आसानी से बोल लेता है। ठीक इसी तरह उसे मानव शरीर की हड्डियों की जानकारी बखूबी ढंग से याद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उनके बच्चे का देशभर में नाम हो गया है। इससे पूरा परिवार बेहद खुश है और अब बच्चे का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रतिष्ठित गिनीज बुक में दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।