scriptGhaziabad News: साहब! आते जाते खींचता है दुपट्टा, भेजता है ऐसी वीडियो | Troubled by manchale mischievous act in Ghaziabad's Kaushambi, girl complaint to ACP | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: साहब! आते जाते खींचता है दुपट्टा, भेजता है ऐसी वीडियो

Ghaziabad News: कंपनी में जॉब करने वाली युवती मनचले से परेशान है। युवती एसीपी के पास पहुंची और मनचले की शर्मनाक हरकतों के बारे में बताया।

गाज़ियाबादMay 19, 2023 / 11:55 am

Kamta Tripathi

manchala.jpg
Ghaziabad News: साहब मनचले से बचा लो! आते-जाते वह सड़क पर दुपट्टा खींचकर छेड़ता है। विरोध करने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता है।

लिंकरोड थाना क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने पुलिस को मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

युवती कौशांबी थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। वह एक कंपनी में नौकरी करती है। आरोप है कि एक मनचला उसे आते-जाते परेशान करता है। हाथ पकड़कर दुपट्टा खींचता है।

यह भी पढ़ें

Noida News: सात साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप, चाकलेट के बहाने ले गया था दरिंदा

वह गंदी हरकतों का विरोध करती है तो आरोपी निजी फोटो वायरल करने की धमकी देता है। आरोपी ने उसके फोन पर गंदे वीडियो व मेसेज भेजना शुरू कर दिया है।

आरोपी अपने दोस्तों से उसका पीछा कराता है। युवती मनचले की हरकतों से परेशान होकर मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह फोन बंद करके भाग गया है। लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Hindi News/ Ghaziabad / Ghaziabad News: साहब! आते जाते खींचता है दुपट्टा, भेजता है ऐसी वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो