यह भी पढ़ें
जेल में पहुंची हजारों महिलाएं और लाइन लगाकर करने लगीं नंबर आने का इंतजार, जानिए क्या है मामला
वहीं अगर ट्रैफिक के बीच भी अपनी ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बात करें तो यातायात कंट्रोल करने को लेकर ये कर्मी अपने मुंह पर मास्क लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण की वजह से उनको आंखों में जलन होने लगी है और उनका पूरा चेहरा भी अब काला होता जा रहा है। यह भी पढ़ें: सावधान! 18 साल का ये युवक मिनट भर में खोल देता है बाइक का लॉक, जानिए पूरा मामला वहीं ट्रैफिककर्मियों का कहना है कि जब शाम को वह घर पर पहुंचते हैं और कुल्ला करते हैं तो खराश के साथ जमा हुआ काला धुआं भी उनके मुंह से निकलता है। दिन प्रतिदिन खराब होती आबोहवा से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वहीं ये ट्रैफिककर्मी कहते हैं कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वह हर परिस्थित में ड्यूटी करने को भी तैयार हैं।