ट्रक के तहखाने में छिपा रखा था 12 लाख की अवैध शराब को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार
मेरठ से अधिकांश यात्री गाजियाबाद से इन ट्रेनों को पकड़ते हैं। जिन ट्रेनों के नंबर और टाइम टेबल में बदलाव होना है उनमें चार जनशताब्दी समेत कई अन्य ट्रेनों भी शामिल हैं। इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं जो मेरठ-गाजियाबाद से होकर गुजरती हैं। ऐसे में मेरठ गाजियाबाद, साहिबाबाद के साथ-साथ नोएडा के यात्रियों को भी ट्रेनों के नए नंबरों की जानकारी करनी होगी। एक अक्तूबर से बाद की तारीख के लिए रिजर्वेशन कराते वक्त ट्रेनों का नया नंबर फार्म में दर्ज करना होगा।रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक 24 जनशताब्दी, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस के नंबरों में परिवर्तन किया गया है। इनमें अधिकांश ट्रेनें दिल्ली से चलती हैं। सीपीआरओ ने बताया कि चार जनशताब्दी ट्रेनों और हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें ऐसी हैं जो मेरठ-गाजियाबाद से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों के नंबरों में भी एक अक्तूबर से बदलाव हो जाएगा। अक्तूबर में जो यात्री इन ट्रेनों से सफर करेंगे, रिजर्वेशन लेने के लिए उन्हें नया नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों के नंबरों में होगा बदलाव
पुराना नंबर ट्रेन का नाम नया नंबर
54476 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 14306
14044 दिल्ली-कोटद्वार जनशताब्दी 10238
14555 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी 12035
54472 हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस 14304
14556 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी 12036
54475 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 14305
14043 कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी 10237
54471 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 14303
नई दिल्ली-काठगोदाम समेत कई ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल
एक अक्तूबर से दिल्ली और नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन हो जाएगा। नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस अब काठगोदाम स्टेशन पर 11:40 बजे की बजाय 15 मिनट लेट 11:55 बजे पहुंचेगी। काठगोदाम से दिल्ली जंक्शन जाने वाली ट्रेन काठगोदाम से सुबह 9:05 बजे की बजाय सुबह 8:45 बजे रवाना होगी। काठगोदाम से नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस दोपहर 15:30 की बजाय 15:10 बजे रवाना होगी। इनके अलावा कई अन्य रूटों की ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।