गाज़ियाबाद

Orange Zone में शामिल गाजियाबाद में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74

Highlights
– 3133 लोगों के सैंपल में से 2598 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
– अब 461 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार
– 74 संक्रमितों में से 47 को उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज

गाज़ियाबादMay 03, 2020 / 11:14 am

lokesh verma

Maha Corona: 1008 नए COVID-19 केस, अब मुफ्त में इलाज, राजय में 11506 मामले…

गाजियाबाद. ऑरेंज जोन में शामिल गाजियाबाद जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर बेहद गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे करने में जुटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार देर रात तक कुल 3133 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2672 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि 461 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इनमें से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, उनमें 2598 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसके अलावा अब तक कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 74 हो गई है। इनमें से तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार देर रात आई है। जबकि 47 लोगों को उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 26 लोगों का उपचार अभी जारी है।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: अब तीन शिफ्ट में 8-8 घंटे की ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 121 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 24 घंटे के अंदर कुल 144 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोविड-19 ग्रसित मरीजों की संख्या 74 हो चुकी है, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि अब तक 47 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 26 का उपचार अभी जारी है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात तक जनपद में कुल 14 इलाके रेड जोन में सम्मिलित किए गए हैं। जबकि दो इलाकों को रेड से ऑरेंज जोन में सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी भी सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग महामारी को हराने में स्वास्थ्य विभाग का पूरा साथ दें यानी साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें तो निश्चित तौर पर इसे हराया जा सकता है। बहरहाल अभी तक अन्य जिलों की अपेक्षा गाजियाबाद कोविड-19 ग्रसित मरीजों की संख्या कम है और इसका कारण यही है कि गाजियाबाद में लगातार सोशल डिस्टेंस बनाकर रखा जा रहा है यानी लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Lockdown-3 का उल्लघंन करना और पड़ेगा महंगा, पुलिस ने की यह तैयारी

Hindi News / Ghaziabad / Orange Zone में शामिल गाजियाबाद में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.