ये भी पढ़ें: अनोखी शादी: जब सजी-धजी बैलगाड़ी पर बैठकर दूल्हा चला दुल्हनिया लेने, देखने वाले भी रह गए हैरान ये है पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार फरीदनगर के रहने वाले राशिद हापुड़ रोड स्थित फल व सब्जी मंडी में आढ़त का कार्य करते है। राशिद के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार रात को 12 बोरे नींबू के उतरवाए थे। जिनकी सुबह बोली लगनी थी। लेकिन जब वह बुधवार की सुबह आढ़त पर पहुंचे तो वहां से सभी नींबू के बोरे गायब मिले। जिसके बाद राशिद ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चोर छोटे हाथी (टेम्पो) से आते हुए दिखाई दिए और बाकायदा करीब ₹70000 की कीमत के 12 बोरे नींबू के टेंपो में लदान कर फरार हो गए।
पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप राशिद के मुताबिक, इस पूरे मामले की उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिये गए हैं। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। इसलिए कहीं ना कहीं उस इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों की मिलीभगत पर भी शक है। राशिद का कहना है कि एकाएक गर्मी बढ़ने के कारण नींबू की मांग बढी है और मंडी में इन दिनों नींबू कम मात्रा में पहुंच रहा है। कुछ ही आढ़तियों के पास नींबू पहुंचा है। उनके यहां भी नींबू के बारे-बोरे उतरे थे जिन्हें चोर लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इसी महीने लागू होगी ये योजना, जानें पूरी डिटेल पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा हालांकि इस पूरे मामले में एसपी देहात ओ डॉक्टर इलाज राजा का कहना है। कि चारों द्वारा नीबू के 12 बोरे चोरी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कई पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।