गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के एक मॉल में आकर्षण का केंद्र बनी श्री राम की मूर्ति

Highlights

मॉल में श्रीराम की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र
श्रीराम का आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे लाेग

 
 

गाज़ियाबादNov 03, 2020 / 09:08 pm

shivmani tyagi

shree ram

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक मॉल में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। करीब 8 फीट लम्बी भगवान श्रीराम की यह मूर्ति लोगों को खूब लुभा रही है। यह मूर्ति मॉल में राम नवमी पर लगाई गई थी और तभी से यहां लोग आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं। मॉल में आने वाला हर शख्स भगवान श्री राम की मूर्ति देखने के लिए उत्सुक रहते हैं तो कुछ मूर्ति को देखने के लिए ही मॉल में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

90 साल बाद करवाचौथ पर लग रहा शिवयोग, जानिए शुभ मुहूर्त

दिल्ली बॉर्डर के किनारे थाना लिंक रोड इलाके में स्थित इस मॉल में बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद जब मॉल खुले तो लोगों की संख्या एक चौथाई ही रह गई थी हालांकि मॉल में खुली सभी दुकानें और शोरूम मालिकों ने तरह-तरह की ऑफर भी चलाई लेकिन ग्राहकों की भीड़ नहीं हुई। अब भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना के बाद यहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। जो लोग भगवान श्री राम की मूर्ति को देखने के लिए आते हैं वह मौलवी घूमते हैं और इससे खरीददारी का ग्राफ बढ़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि मूर्ति स्थापना के बाद उन्हें भी श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद के एक मॉल में आकर्षण का केंद्र बनी श्री राम की मूर्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.