गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में लावारिस बैग में मिला छह साल के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगनहर किनारे एक बैग में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गाज़ियाबादDec 17, 2024 / 08:43 pm

Prateek Pandey

बच्चे की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि बैग को वहां फेंकने वाले की पहचान की जा सके।

संदिग्ध बैग में मिला बच्चे का शव

सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगनहर के पास एक संदिग्ध बैग पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को खोला गया, तो उसमें करीब छह साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की शिनाख्त के प्रयास में जिले के सभी थानों को उसकी तस्वीर भेजी गई है। इसके साथ ही बीते दिनों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की भी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें

बागपत के इस गांव में अचानक फैला धुंआ, खांसी और आंखों में जलन से बीमार हुए बच्चे, जानिए वजह

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में पहुंची पुलिस

पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बैग में बच्चे का शव वहां कैसे आया और किसने इसे फेंका। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में लावारिस बैग में मिला छह साल के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.