संदिग्ध बैग में मिला बच्चे का शव
सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगनहर के पास एक संदिग्ध बैग पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को खोला गया, तो उसमें करीब छह साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की शिनाख्त के प्रयास में जिले के सभी थानों को उसकी तस्वीर भेजी गई है। इसके साथ ही बीते दिनों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की भी छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें