यह भी पढ़ें
मारपीट को पुलिस ने लिया हल्के में, आरोपी पक्ष ने स्टेट लेवल बॉडी बिल्डर समेत 2 की गोली मारकर कर दी हत्या
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए निवाड़ी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की निवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने 28 नवंबर को किशोरी के अपहरण की सूचना दी थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश की गई और सर्विलांस के माध्यम से लड़की को 29 नवंबर को सुशांत सिटी में रहने वाली उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि उसका अपने परिजनों से टिक-टॉक वीडियो बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। किशोरी ने बताया कि परिजन उसके टिक-टाॅक वीडियो बनाने पर आपत्ति करते हैं। इसलिए वह खुद ही घर छोड़कर आई थी। बहरहाल पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।