गाज़ियाबाद

Breaking: आज भी टल सकती है तलवार दंपति की रिहाई, गाजियाबाद बार एसोसिएशन हड़ताल पर

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना आज कोई भी वकील कोर्ट में काम नहीं करेगा, अगर होगा तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा

गाज़ियाबादOct 16, 2017 / 12:14 pm

pallavi kumari

आरुषि मर्डर केस में तलवार दम्पति बरी

गाजियाबाद. देश के सबसे बड़े मिस्ट्री मर्डर केस आरुषि-हेमराज हत्या कांड में तककरीब चार साल जेल की सजा काट रहे आरुषि के माता-पिता डॉक्टर राजेश और नुपुर तलवार की रिहाई सोमवार को भी टल सकती है। खबरों की मानें तो गाजियाबाद कोर्ट में आज बार एसोसिएशन की हड़ताल है। यानी कोर्ट में सोमवार को कोई भी वकील काम नहीं करेंगे। असल में मेरठ में वकीलों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में गाज़ियाबाद के वकील भी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसकी वजह से आज तलवार दंपत्ति की रिहाई टल सकती है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी का ने बताया कि जो भी एसोसिएशन के खिलाफ जाएगा उसका वह पुरजोर विरोध करेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
डासना जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, SSP ने कहा- घर तक सुरक्षित पहुंचाएंगे तलवार दंपति को


तलवार दंपति के वकील की मानें तो 12 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला आने के बाद तलवार दंपति को शनिवार को रिहा होना था लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्टिफाइएड कॉपी नहीं मिलने की वजह से इनकी रिहाई टल गई है। जो आज यानी 16 अक्टूबर को होगी। बतादें कि गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज हत्या का आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर को आरुषि हत्याकांड में सजा काट रहे राजेश और नूपुर तलवार को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया। बतादें कि तलवार दंपति गाजियाबाद के डासना जेल में बंदी हैं।

सेक्‍टर-25 स्थित जलवायु विहार में डेंटिस्‍ट डॉ. राजेश तलवार और डॉ. नुपूर तलवार अपनी 14 साल की बेटी आरुषि तलवार के साथ रहते थे। आरुषि नौवीं की छात्रा थी। 15/16 मई 2008 की रात को उनके घर में आरुषि का मर्डर हो गया। पहले तो शक उनके नौकर हेमराज पर गया, पर बाद में उसका शव भी छत से मिला। इस मर्डर केस पर किताब लिखी गई, फिल्म बनाई गई लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलई पाई है।

Hindi News / Ghaziabad / Breaking: आज भी टल सकती है तलवार दंपति की रिहाई, गाजियाबाद बार एसोसिएशन हड़ताल पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.