यह भी पढ़ें
डासना जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, SSP ने कहा- घर तक सुरक्षित पहुंचाएंगे तलवार दंपति कोतलवार दंपति के वकील की मानें तो 12 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला आने के बाद तलवार दंपति को शनिवार को रिहा होना था लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्टिफाइएड कॉपी नहीं मिलने की वजह से इनकी रिहाई टल गई है। जो आज यानी 16 अक्टूबर को होगी। बतादें कि गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज हत्या का आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर को आरुषि हत्याकांड में सजा काट रहे राजेश और नूपुर तलवार को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया। बतादें कि तलवार दंपति गाजियाबाद के डासना जेल में बंदी हैं। सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में डेंटिस्ट डॉ. राजेश तलवार और डॉ. नुपूर तलवार अपनी 14 साल की बेटी आरुषि तलवार के साथ रहते थे। आरुषि नौवीं की छात्रा थी। 15/16 मई 2008 की रात को उनके घर में आरुषि का मर्डर हो गया। पहले तो शक उनके नौकर हेमराज पर गया, पर बाद में उसका शव भी छत से मिला। इस मर्डर केस पर किताब लिखी गई, फिल्म बनाई गई लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलई पाई है।