यह भी पढ़ें
45 दिन के तलाशी अभियान के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
बढ़ रहे स्वाइन फ्लू मामलों को लेकर बरती जा रही सतर्कता बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) ने 30 सितंबर तक की स्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई माह तक दिल्ली में दो ही स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए थे। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 88 हो चुकी है। हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं स्वाइन फ्लू के लक्षण कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू व गंभीर श्वसन रोग लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में यह पता करना मुश्किल है कि मरीज किस संक्रमण से ग्रस्त है। स्वाइन फ्लू और डेंगू के लक्षण एक जैसे इस वक्त हर तरह की बीमारियां आक्रामक तेवर दिखा रही हैं। अस्पतालों में आसपास के क्षेत्रों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिनकी हालत काफी गंभीर है। इसके चलते आईसीयू व अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या काफी है। डॉक्टरों ने बताया कि स्वाइन फ्लू और डेंगू के लक्षण एक जैसे ही हैं दोनों में खार, सर्दी, सुगंध न आना, बदन दर्द, उल्टी, कमजोरी आदि लक्षण दिखाई देते हैं।