गाज़ियाबाद

रिंकू शर्मा हत्याकांड: केजरीवाल सरकार पर बरसे स्वामी दीपांकर, बोले- सीएम योगी को मिस कर रहा हूं

Highlights
– दिल्ली मंगोलपुरी मेंं हुई रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे स्वामी दीपांकर
– सीएम अरविंद केजरीवाल के पीड़ित परिवार के घर नहीं जाने पर उठाए सवाल
– बोले- जीवन में पहली मर्तबा दिल्ली में यूपी के सीएम को मिस कर रहा हूं

गाज़ियाबादFeb 17, 2021 / 10:08 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर (Swami Dipankar) मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे। जहां वह मीडिया के सामने दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई रिंकू शर्मा की हत्या (Rinku Sharma Murder Case) को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर जमकर बरसे। स्वामी दीपांकर ने कहा कि मैं दिल्ली की इस दुर्दशा को देखकर व्यथित हूं, देश की राजधानी दिल्ली का यह हाल है तो बाकी सब रामभरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में जाकर सांत्वना जताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में मैं पहली मर्तबा दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को मिस कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें- खुशखबर! यूपी में बढ़ गई है विशेष वरासत अभियान की तारीख, आपका भी है कोई मामला तो आज ही करें संपर्क

आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपंकर ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्ट्रांग डिसीजन लेते हैं और हर मामले को गंभीरता से लेते हैं। ठीक इसी तरह अन्य मुख्यमंत्रियों को भी सभी मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जरा सा भी अपना यहफर्ज नहीं समझा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर जाय जाएं। स्वामी दीपंकर ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विचारधारा के मुख्यमंत्री दिल्ली में भी होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। इसलिए वह दिल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में प्रधान की दिन दहाड़े हत्या के बाद बवाल, पुलिस पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिस वाले

Hindi News / Ghaziabad / रिंकू शर्मा हत्याकांड: केजरीवाल सरकार पर बरसे स्वामी दीपांकर, बोले- सीएम योगी को मिस कर रहा हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.