गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में मिला HMPV का संदिग्ध मरीज, वेंटीलेटर पर एडमिट, डॉक्टर ने कही ये बात 

HMPV Case Ghaziabad: गाजियाबाद में HMPV का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। सैंपल की जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। HPMV के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। आइये बताते हैं क्या है  पूरा मामला ? 

गाज़ियाबादJan 13, 2025 / 04:07 pm

Nishant Kumar

HMPV

HMPV Case Ghaziabad: देश में बढ़ते HMPV वायरस ने धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के बाद गाजियाबाद में HMPV वायरस का दूसरा केस मिला है। मरीज के सैंपल की जांच के लिए दिल्ली एम्स बेजा गया है। केस के मिलने के स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। 

डॉक्टर ने क्या कहा ? 

गाजियाबाद में पाए गए एचएमपीवी मामले पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल एक निजी अस्पताल में पाया गया है और हमने इसे एम्स दिल्ली में जीनोमिक पुष्टि के लिए भेजा है। परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और चूंकि इसकी आशंका है, हम परिवार के सभी सदस्यों का परीक्षण कर रहे हैं।

मरीज की हालत गंभीर 

नोडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि  बुजुर्ग मरीज को पहले से सीओपीडी है जिसके कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं क्योंकि उन्हें अन्य समस्याएं भी हैं। जब से हमें जानकारी मिली हमने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।मरीज का कोई ट्रेवल या कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है और हमने इसे केवल संदिग्ध मानते हुए सैंपल भेजा है। 
यह भी पढ़ें

HMPV वायरस का यूपी पर पहला हमला, विस्तार से जानें क्या है ये वायरस

क्या है ये वायरस? 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक प्रकार का वायरस है जो मुख्य रूप से इंसानों के श्वसन तंत्र (Respiratory System) को प्रभावित करता है। यह वायरस खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) कमजोर होती है। यह वायरस फ्लू (Influenza) और RSV (Respiratory Syncytial Virus) जैसे लक्षण पैदा करता है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में मिला HMPV का संदिग्ध मरीज, वेंटीलेटर पर एडमिट, डॉक्टर ने कही ये बात 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.