डॉक्टर ने क्या कहा ?
गाजियाबाद में पाए गए एचएमपीवी मामले पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल एक निजी अस्पताल में पाया गया है और हमने इसे एम्स दिल्ली में जीनोमिक पुष्टि के लिए भेजा है। परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और चूंकि इसकी आशंका है, हम परिवार के सभी सदस्यों का परीक्षण कर रहे हैं।मरीज की हालत गंभीर
नोडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि बुजुर्ग मरीज को पहले से सीओपीडी है जिसके कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं क्योंकि उन्हें अन्य समस्याएं भी हैं। जब से हमें जानकारी मिली हमने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।मरीज का कोई ट्रेवल या कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है और हमने इसे केवल संदिग्ध मानते हुए सैंपल भेजा है। यह भी पढ़ें