स्कूलों के आस पास पुलिस ने कराया पानी का छिड़काव
वहीं बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से 12 स्कूलों, कॉलेजो के आस पास फायर टेंडर के माध्यम से पानी के छिड़काव कराया जा रहा है। जिससे गाजियाबाद जनपदवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके । इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि जिस तरह लगातार एकाएक गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ा है । उससे निश्चित तौर पर यहां के रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते प्रदूषण को हटाने के लिए अब दमकल विभाग की टीम भी पूरी तरह जुड़ी हुई है। आप इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से दमकल विभाग के कर्मचारी पानी के टैंकर के द्वारा पानी का छिड़काव कर रहे हैं। वह पेड़ों पर जमे हुए धुआं और धूल के कणों को साफ कर रहे है। बहरहाल जिस तरह प्रशासनिक अधिकारी प्रदूषण को रोके जाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं । ठीक उसी तरह स्थानीय लोगों को भी इस पर ध्यान देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का भरपूर सहयोग करना चाहिए।