गाज़ियाबाद

रात में एसपी सिटी पहुंचे लेडी सिंघम के घर और तोड़ दिया दरवाजा, घर से मिले इतने रुपये

Highlights- डीजीपी के आदेश पर एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ लक्ष्मी चौहान समेत सभी फरार पुलिसकर्मियों के आवास पर मारा छापा- छापेमारी के दौरान घरों के ताले तोड़कर कैश के साथ अहम दस्तावेज बरामद- एसपी सिटी श्लोक कुमार बोले- लक्ष्मी चौहान पर लगे आरोप सही

गाज़ियाबादSep 28, 2019 / 10:21 am

lokesh verma

गाजियाबाद. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थाना लिंक रोड की थानाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान समेत 7 पुलिसकर्मियों को 70 लाख रुपये के गबन के आरोप में निलंबित किया गया था। इतना ही नहीं इनके खिलाफ थाना लिंक रोड में ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज हो गया था। भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले पर अब खुद डीजीपी नजर बनाए हुए हैं। डीजीपी के आदेश पर एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार रात लक्ष्मी चौहान समेत सभी फरार पुलिसकर्मियों के आवास पर छापा मारा, लेकिन वहां ताले लटके मिले। इसके बाद ताले तोड़कर पूरे घर को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस ने लक्ष्मी चौहान के घर से सवा लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

Jaya Prada ने Azam Khan खान पर तंज कसते गाया यह गाना- देखें वीडियो

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पूरी वीडियोग्राफी की गई है। मौके से कई ऐसे अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनमें लक्ष्मी चौहान पर आरोप सिद्ध होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि थाना साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी के एटीएम में डालने वाले कैश में से 70 लाख की गड़बड़ी सामने आई है। छापेमारी में लक्ष्मी चौहान के घर से सवा लाख रुपए भी उसी केस में बरामद हुए हैं।
बता दें कि साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी एटीएम में कैश डालने का काम करती है। 22 अप्रैल 2019 को थाना लिंक रोड में कंपनी के कैश कस्टोडियन एजेंट राजीव सचान पर करीब 72 लाख 50 हजार गबन करने का केस दर्ज कराया गया था। कंपनी ने मामले की जांच की तो कुल साढ़े 3 करोड़ रुपए के गबन का मामला निकला।
कंपनी ने इसकी सूचना भी थाना लिंक रोड पुलिस को दी, जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी चौहान ने पिछले मंगलवार को राजीव सचान और उसके साथी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मी चौहान की टीम ने आरोपियों कब्जे से 1 करोड़ 15 लालच रुपए बरामद किए, लेकिन पुलिस ने फर्द में मात्र 45 लाख 81 हजार 500 की बरामदगी दिखाई। यानी कुल 70 लाख रुपए की गड़बड़ी साफ तौर पर सामने आई।
इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को राजीव सचान और आमिर से पूछताछ में पता चला कि उनके पास से एक करोड़ 15 लाख बरामद किए गए थे। आला अधिकारियों को थानाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान की टीम पर शक हुआ और जांच शुरू की गई। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच की गर्इ तो साफ हो गया कि लक्ष्मी चौहान ने ही 70 लाख रुपये की गड़बड़ी की है। इसके बाद गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार और एसएसपी सुधीर कुमार ने तुरंत थाना अध्यक्ष लक्ष्मी चौहान समेत कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं सभी के खिलाफ उसी थाने में केस दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लक्ष्मी चौहान समेत सभी पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बीजेपी विधायक के आवास पर आत्मदाह की कोशिश करना पड़ा भारी, पार्टी अधिकारियों ने की कार्रवाई

Hindi News / Ghaziabad / रात में एसपी सिटी पहुंचे लेडी सिंघम के घर और तोड़ दिया दरवाजा, घर से मिले इतने रुपये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.