गाज़ियाबाद

एक बेटे ने करोड़पति माता-पिता को दो दिन में बना दिया फकीर, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

तीन करोड़ रुपए कैश रखने वाले पिता अब भीख मागने को हो गए हैं मजबूर

गाज़ियाबादJun 11, 2018 / 05:23 pm

Iftekhar

एक बेटे ने करोड़पति माता-पिता को दो दिन में बना दिया फकीर, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

हापु़ड़. यूपी के हापुड़ में एक बार फिर कलयुगी बेटो की करतूत का मामला सामने आया है। माता पिता ने अपने बेटे को इस उम्मीद से पाला की वो उसका बुढ़ापे में साथ देगा। बुढ़ापे में उसकी लाठी बनेगा, लेकिन कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की उम्मीदों का न सिर्फ खून कर दिया, बल्कि उनके सपनों को तोड़ दिया और बुढ़ापे में उन्हें सड़क पर दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया। हालात ये है कि इस कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता का फोन तक उठाना बंद कर दिया है। हालांकि, माता-पिता की आंखें बेटे के इंतजार में अब भी दरवाजे पर इस कदर टिकी है कि जब कोई बूढ़े माता पिता का दरवाजा खटखटाता है तो उनको लगता है की शायद उनका बेटा वापस उनके घर लौट आया हो और वे अपने बेटे को गले से लगा लेंगे। उन्हें अब भी उम्मीद है कि एक दिन उसका बेटा उनके पास आएगा और उनको दो वक्त दी रोटी जरूर देगा। दरअसलस, इस बदमाश बेटे ने अपने करोड़पति पिता के साथ विश्वाशघात कर दो दिन में फकीर बना दिया है। चेक पर धोकाधड़ी से साइन कराकर पिता को चंद दिनों में करोड़पति से रोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

फादर्स-डे पर पिता को देंगे ये गिफ्ट तो नहीं आएगी कोई बड़ी आर्थिक परेशानी

मामला यूपी के जनपद हापुड़ का है। यहां 90 वर्षीय खुरमचन्द बांगा सिटी कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर गंज के रहने वाले हैं, जोकि अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। खुरमचन्द ने शुरू से ही ट्रांसपोर्ट का काम किया और एक एक रुपया जोड़कर करोड़पति तक पहुंचे और अपने दो बेटो को पढ़ा लिखकर इस काबिल बनाया की वो अपना काम कर सके। जैसे जैसे खुरमचन्द की उम्र ढलने लगी, उसी तरह खुरमचन्द के एक बेटे संजय की नियत में खोट आने लगा। एक दिन खुरमचन्द अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे। तभी उसके बेटे संजय ने धोके से अपने पिता के चेक बुक पर साइन करा लिए और धीरे-धीरे कर खाते से तीन करोड़ की रकम पर हाथ साफ़ कर दिया। यानी तीन करोड़ की रकम को अपने कब्जे में ले लिया। जब इसका पता बूढ़े माता पिता को चला तो उनका बेटे जैसे शब्द से ही भरोसा उठ गया। माता पिता ने अपने कलयुगी बेटे से कई बार मिलने की कोशिश की। बेटे ने एक बार भी अपने माता पिता से मिलने की जरूरत नहीं समझी और जब माता पिता ने अपने बेटे को फोन किया तो बेटे ने फोन तक उठाने बंद कर दिए। बेटे की इस हरकत के बाद कभी करोड़पति होने वाले माता पिता आज रोटी-रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। आज भी बूढ़ी मां अपने बेटे का इंतजार कर रही है, लेकिन जिस मां ने उस बेटे को 9 माह तक अपनी कोख में रखा और भूखी प्यासी रहकर उसको पाला। आज जब बूढ़े माता-पिता को बेटे की जरूरत पड़ी तो वह उनको धोका देकर भाग गया। अपने माता पिता को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर दिया। बेटे की हरकत की वजह से माता पिता ख़ुशी से मिलने वाली एक-एक रोटी के लिए मोहताज है।

Hindi News / Ghaziabad / एक बेटे ने करोड़पति माता-पिता को दो दिन में बना दिया फकीर, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.