गाज़ियाबाद

यूपी में बड़ा हादसा: बच्चे ने खोला हैंड ब्रेक तो नाले में गिरी सूमो, शादी में जा रहे 6 लोगों की मौत

गाजियाबाद में विजय नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे—24 किनारे 20 फीट गहरे नाले में अनियंत्रित होकर गिरी सूमो

गाज़ियाबादApr 21, 2018 / 09:29 am

lokesh verma

गाजियाबाद. गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे—24 के किनारे एक टाटा सूमो गाड़ी नाले में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची अभी भी मिसिंग है। बताया जा रहा है कि टाटा सूमो गाड़ी में सवार 12 लोग एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर जाम के चलते चालक ने कार को बैक कर रहा था। इसी बीच एक बच्चे ने हैंड ब्रेक खोल दिए और कार करीब 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस भी काफी देरी से मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने ही मदद करते हुए गाड़ी में सवार लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

आॅपरेशन के दौरान महिला के पेट में मिला कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

गाजियाबाद में नेशनल हाईवे—24 के किनारे बना नाला मौत का नाला बन गया, जिसने 6 लोगों की जिंदगी को लील लिया है। हादसा विजयनगर इलाके में अकबरपुर बेहरामपुर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे—24 पर जाम लगा हुआ था। इसी बीच टाटा सूमो वाहन में सवार होकर 12 लोगों का परिवार एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहा था। जाम को देखते चालक ने गाड़ी को बैक करके दूसरे रास्ते से ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच टाटा सूमो में सवार एक बच्चे ने हैंड ब्रेक खोल दिए और कार एनएच—24 के किनारे करीब 20 फुट नीचे के नाले में गाड़ी जा गिरी और पूरा परिवार उसमें फंस गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला जा सका। जिसमें एक बच्चा और एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों का आरोप है कि 100 नंबर पर कॉल भी नहीं लग पाई। वहीं पुलिस को फोन मिलाने पर पुलिस काफी देरी से पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें
देश के जाने माने ज्योतिषाचार्यों ने 2019 के चुनावों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मोदी पर शनि की साढ़े साती , जानिये किसकी बनेगी सरकार

सभी मृतक और घायल मूलरूप से रुद्रपुर के रहने वाले हैं, जो खोड़ा में एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आ रहे थे। लेकिन, उससे पहले ही हादसा हो गया। नाला काफी गहरा था इसलिए मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन ने आकर गाड़ी को बाहर निकाला। हादसे के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल में तैनात है। हालात संवेदनशील बन गए हैं। पुलिस का कहना है कि 10 से 12 लोग गाड़ी में सवार थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था।
यह भी पढ़ें- फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में अदालत ने 32 साल बाद सुनाया ये एतिहासिक फैसला

मरने वालों में 60 साल के ओम प्रकाश, 55 साल की महिला, 30 साल की रीना, 17 साल की ऋतु, 28 साल की मधु और 5 साल की अंशिका शामिल है। बताया जा रहा है कि अभी तक अंशिका नहीं मिली है। जिसका शव नाले में होने की आशंका है। चश्मदीदों का आरोप है कि अगर पुलिस समय से मौके पर पहुंच जाती तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Ghaziabad / यूपी में बड़ा हादसा: बच्चे ने खोला हैंड ब्रेक तो नाले में गिरी सूमो, शादी में जा रहे 6 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.