बता दें ये दर्दनाक हादसा जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। जहां ये सातों दोस्त अपने घर से हैदराबाद अपने काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण आपस में बात करते हुए रेलवे ट्रैक से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। पीछे से अचानक ट्रेन की आवाज सुनकर ये लोग दौड़कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए, लेकिन उधर भी ट्रेन का इंजन आ रहा था, जिसकी चपेट में सातों दोस्त आ गए। इससे पांच दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अभी भी एक युवक मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में मरने वालों के नाम राहुुुल, विजय, आकाश, आरिफ, सलीम, समीर बताए जा रहे हैं। 6 युवकों को मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि लोगों का जीवन इतना कीमती है, लेकिन फिर भी अपने जीवन के साथ इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं। जैसा कि इस घटना से साफ पता चलता है कि कैसे 6 लोगों को अपनी लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है।