प्रतिष्ठित फैशन शो में भाग लेना हर मॉडल का सपना होता है। लेकिन, यह सपना आसानी से पूरा नहीं होता। इसके लिए काफी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। ठीक ऐसे ही कड़ी मेहनत से जसपाल ने ग्लैमर इंडस्ट्री में एक सिख मॉडल अपनी पहचान बनाई ली है।
जसपाल ने बेहतरीन अंदाज में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ अपनी प्रतिष्ठित पगड़ी लगाई। इसके बाद रैंप पर वॉक करने के लिए आए। यहां पर उनके रिश्तेदारों और अन्य सिखों ने जब उनको इस अंदाज में देखा तो खूब तालियां बजीं और उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को साझा किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “कुछ सपने हमेशा असंभव लगते हैं, जब तक की पूरे नहीं हो जाते।”
यह भी पढ़ें
Video; रात के सन्नाटे में इस जिले में निकलता है तेंदुआ, देखे वीडियो
जसपाल का कहना है कि वो हमेशा उन चीजों को करने की कोशिश करते हैं। जो चुनौतीपूर्ण हैं। इन सभी वर्षों में, मैंने हमेशा कुछ न कुछ हासिल करने की कोशिश की है।” इससे पहलेे मिस्टर टूरिज्म इंटरनेशनल 2003-04 का खिताब जीता था। उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम पहनने के लिए बेस्ट ड्रेस्ड मॉडल घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें : Video; दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत
मॉडलिंग के अलावा, उन्हें महाराजा रणजीत सिंह, “21 सरघरी” और “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। सिंख यूथ संगठन के युवाओं का कहना है कि वो उनके लिए रोल मॉडल हैं। वे जसपाल की तरह ही बनना चाहते हैं।
मॉडलिंग के अलावा, उन्हें महाराजा रणजीत सिंह, “21 सरघरी” और “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। सिंख यूथ संगठन के युवाओं का कहना है कि वो उनके लिए रोल मॉडल हैं। वे जसपाल की तरह ही बनना चाहते हैं।