सपा और बसपा के गठबंधन होने के बाद से समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच अब गहरी खाई बनती दिखाई दे रही है। क्योंकि सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा शिवपाल यादव पर टिप्पणी की गई थी वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रही है। जिसके चलते सभी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा भरा हुआ है और कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर रामगोपाल का पुतला फूंका गया। इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि शिवपाल यादव अगर अखिलेश पर आरोप लगाएंगे तो यह प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। यदि वह पूर्वांचल जाएंगे तो जगह जगह पिटेंगे।
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शिव सागर यादव उर्फ गुड्डू यादव का कहना है कि जिस तरह से प्रोफेसर रामगोपाल के द्वारा शिवपाल यादव पर अभद्र टिप्पणी की गई है वह बेहद अशोभनीय है। इसलिए रामगोपाल यादव को माफी मांगनी चाहिए इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।