यह भी पढ़ें
किसान आंदोलन: दिल्ली बॉर्डर पर सड़क खोदकर पुलिस ने लगाई कीलें, कई लेयर में बैरिकेडिंग कर पूरी तरह रोका रास्ता
इस दाैरान मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए संजय राउत ( Sanjay Raut )ने कहा कि उन्हाेंने पहले दिन से ही कृषि कानूनों का विरोध किया है। अभी भी वह यानी शिवसेना इसका विरोध करती है। स्पष्ट करते हुए उन्हाेंने साफ शब्दों में कहा कि, महाराष्ट्र सरकार का पूरा समर्थन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के इस आंदोलन को है। बताया कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुझे विशेष तौर पर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किसान नेता राकेश को मेरे द्वारा संदेश भेजा है जिसमें कहा गया है कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें
गाजीपुर बॉर्डर पर शिरोमणि अकाली दल ने भी दिया किसानों को समर्थन
( Sanjay Raut latest news ) संजय राउत ने कहा कि हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के किसान गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं और महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह इनके साथ है। देश के अन्य किसानों को भी इस आंदोलन में अपना पूरा समर्थन करना चाहिए। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख भी किसान नेता राकेश टिकैत से स्वयं बातचीत करेंगे। उन्हाेंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन सड़क का है और सड़क पर रहेगा। 26 जनवरी के बाद इस आंदोलन को सरकार ने कुचलने का प्रयास किया लेकिन यह आंदोलन अब और तेजी से उबरकर सामने आया है। ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों का कर्तव्य बनता है कि राकेश टिकैत के साथ खड़े हों। संजय राउत रने कहा कि मुझे लगता है कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि आंदोलन में पहुंचकर किसानों को समर्थन दें। यह भी पढ़ें