गाज़ियाबाद

प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर शिवसेना ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

अधिकारियों पर लगाया नियमों को लागू न करा पाने का आरोप

गाज़ियाबादApr 28, 2018 / 08:16 pm

Iftekhar

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए अध्यादेश लागू किया गया। लेकिन स्कूल आज भी इन आदेशों को दरकिनार कर रहे है। शिवसेना ने आज बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की गई। शिवसेना के दिग्गज पदाधिकारियों का आरोप है कि पाठ्यकम लागू किए जाने के बाद भी अभी तक एनसीआरटी की किताबों से नहीं पढाया जा रहा है।
नोटिस जारी होने के बाद भी चल रही मनमानी
शिव सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आहूजा के मुताबिक योगी सरकार द्वारा अभिभावकों की सालों से चली आ रही मांग के क्रम में अध्यादेश लागू करने की पहल की,लेकिन जिले के ज्यादातर निजी स्कूल को नोटिस जारी होने के बाद भी पालन करने को सहमत नहीं है। जिला प्रशासन भी इन निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने के मामले में असहाय दिखाई पड रहा है। इसके अलावा जो बच्चा आठवीं पास करते हुए नौवी क्लास या दसवीं पास करने के बाद ग्यारहवीं में आता है स्कूल संचालकों द्वारा एडमिशन शुल्क एवं बिल्डिंग शुल्क की वसूली की जा रही है। जबकि एक बार यदि किसी स्कूल में बच्चे का एडमिशन हो गया तो नए सिरे से एडमिशन शुल्क व बिल्डिंग शुल्क वसूल किया जाना पूरी तरह से गलत है।
एडीएम की पड़ताल में हुआ था खुलासा
शिवसेना पदाधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ दशक पहले तत्कालीन एडीएम राजकुमार सचान द्वारा मामले की पडताल की गई थीं। उऩ्होने एडमिशन शुल्क वसूली पर रोक लगा दी थीं,लेकिन हैरत का पहलू ये है कि स्कूल संचालक मनमानी पर अमादा है। एनओसी को लगू करने का प्रावधान भी इस मसौदे में नहीं किया गया है। बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर प्रावधान बिल में होना चाहिए।

Hindi News / Ghaziabad / प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर शिवसेना ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.