गाज़ियाबाद

झारखंड मॉब लिंचिंग के आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिलने पर इस मौलाना ने दिया बड़ा बयान

जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि हिंसक सोंच रखने वालों के खिलाफ इस कार्रवाई से इस तरह की सोच रखने वालों के हौंसलें होंगे पस्त

गाज़ियाबादDec 22, 2018 / 02:47 pm

Iftekhar

झारखंड मॉब लिंचिंग के आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिलने पर इस मौलाना ने दिया बड़ा बयान

देवबंद. झारखंड के जिला लातेहार में दो साल पहले गोकशी के नाम पर भीड़ की हिंसा के शिकार हुए मजलूम अंसारी और 12 वर्षीय इम्तियाज खां की हत्या के आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने स्वागत किया है। अपने बयान में मौलाना मदनी ने कहा है कि वर्ष 2016 में झारखंड के लातिहार जिले के बालूमाथेरंज कस्बे के गांव नवादा के व्यापारी मजलूम अंसारी समेत 12 वर्षीय इम्तियाज को भीड़ ने गौकशी के नाम पर कत्ल कर दिया था। इस मामले में जिला अदालत ने शुक्रवार को सभी आठ मुजरिमों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मदनी ने कहा कि ऐसे वहशियाना केस में मुजरिमों को सजा मिलने से न सिर्फ मजलूमों को राहत मिलती है, बल्कि इंसानियत को फतेह हासिल होती है।

यह भी पढ़ेंः RLD मुखिया अजित सिंह का बड़ा खुलासा, यूपी में होकर रहेगा महागठबंधन, यह बताई बड़ी वजह

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस फैसले से फिरकापरस्ती फैलाने वाले तत्वों को सबक मिलेगी। अदालत का यह फैसला इस मायने में अहम है कि मुल्क में गोरक्षा के नाम पर फिरकापरस्त ताकतों के हौंसलें काफी बुलंद हो गए थे। ये लोग खुद को कानून से ऊपर समझने लगे थे। ऐसी कार्रवाई से इस तरह की सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे और मजलूम मुस्लिमों में देश के कानून के प्रति भरोसा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी मॉब लिंचिंग करने वालों को जल्द सजा दी जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / झारखंड मॉब लिंचिंग के आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिलने पर इस मौलाना ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.