गाज़ियाबाद

अगर आप भी बनवाने जा रहे हैं आधार कार्ड तो जरूर पढ़ ले ये खबर

लोगों से रुपये लेकर फर्जी आधार सेंटर पर बनाए जा रहे थे आधार कार्ड

गाज़ियाबादJun 26, 2018 / 04:23 pm

Nitin Sharma

अगर आप भी बनवाने जा रहे है आधार कार्ड तो जरूर पढ़ ले ये खबर

गाजियाबाद।अगर आप का अब तक अाधार कार्ड नहीं बना है आैर बनवाने जा रहे है। तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। कहीं एेसा न हो कि आप लाइन में खड़े होकर जो आधार कार्ड बनवा रहे हैं। वो फर्जी हो।जी हां, अगर अाप बैंक या डाक घर के अलावा कहीं अन्य जगहों पर आधार कार्ड बनवा रहे है।तो वह फर्जी हो सकता हैं। एेसे ही एक सेंटर का खुलासा गाजियाबाद में हुआ है। जहां से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर 437 आधार कार्ड बरामद किए है।

यह भी पढ़ें

मिसालः इस मंत्री ने बेटी का प्राइवेट की जगह सरकारी अस्पताल में कराया इलाज

सिर्फ इन जगहों से बनवाए आधार कार्ड, नहीं तो

अगर आप भी आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने आसपास की मार्केट में जा रहे है।आैर दुकानदार दो सौ से पांच सौ रुपये देकर आधार कार्ड बनवा रहे है।तो सावधान हो जाये।इसकी वजह यह आधार कार्ड फर्जी हो सकता है।सरकार ने अब आधार कार्ड सेंटर बंद कर सिर्फ बैंक आैर डाक घरों में ही आधार कार्ड बनाने का काम रखा है।यहीं से आप को बिना कोर्इ रुपये या शुल्क दिए आधार कार्ड बनाया जाएंगा। अगर आप इसके अलावा कहीं दूसरी जगह पर आधार कार्ड बनवाया है।तो जांच क्योंकि आपका यह आधार कार्ड फर्जी हो सकता है।

यह भी पढ़ें

योगी राज में महिला से गैंगरेप के बाद कर दी पति की हत्या, सपा के इस पूर्व मंत्री की मदद से दर्ज हुअाा मुकदमा

एसडीएम ने जानकारी मिलते ही फर्जी आधार कार्ड सेंटर पर मारा छापा

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सम्राट चौक के पास एक आधार कार्ड सेंटर बना हुआ था।जहां धड़ल्ले से बिना किसी लाइसेंस के लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड बनवाने वाले हर शख्स से 200 की धनराशि ली जा रही थी।इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी। जिस पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के एसडीएम ने मंगलवार को उस वक्त उस स्थान पर छापा मारा जहां पर 200 की धनराशि लेकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे ।इतना ही नहीं जिस वक्त एसडीएम द्वारा छापा मारा गया तो उस जगह आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की लंबी लाइन लगी थी।एसडीएम द्वारा गहन जांच की गई तो 437 आधार कार्ड बरामद हुए। जिन्हें जप्त करते हुए एसडीएम ने वह दुकान सील कर दी है। वहीं पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाले राजकुमार नामक शख्स के खिलाफ एफआर्इआर दर्ज कर अारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Ghaziabad / अगर आप भी बनवाने जा रहे हैं आधार कार्ड तो जरूर पढ़ ले ये खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.