गाज़ियाबाद

घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने मिनटों में कर दिया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो

Highlights

घर के बाहर खड़ी हुई थी युवक की स्कूटी
cctv फुटेज लेकर आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
वारदात के समय आरोपियों की बाइक का नंबर भी हुआ रिकॉर्ड

गाज़ियाबादNov 27, 2019 / 06:03 pm

Nitin Sharma

गाजियाबाद। वाहन चोरों ने एक बार फिर मौका पाते ही सिहानी गेट इलाके की पोस्ट कहलाई जाने वाली कॉलोनी नेहरू नगर में स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर के आगे खड़ी हुई स्कूटी पलक झपकते ही चोरी कर ली। हालांकि उनकी यह करतूत (CCTV) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
शहर में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर इस हाल में मिले युवक-युवती

ग़ाजिय़ाबाद में चोरों के हौसले खासे बुलंद हैंं। यही वजह है कि दिनदहाड़े चोरों ने नेहरू नगर में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना (CCTV CAMERA) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि दो बाइक सवार वहां पहुंचते हैं। और बहुत ही आसानी से स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। कैमरे में चोरों की बाइक का नंबर भी साफ नजर आ रहा है। इसकी जानकारी लगते ही पीडि़त द्वारा पुलिस को सूचित किया गया । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस उसी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी हैं। उसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू की जा रही है। जल्द ही चोरोंं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने मिनटों में कर दिया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.