ग़ाजिय़ाबाद में चोरों के हौसले खासे बुलंद हैंं। यही वजह है कि दिनदहाड़े चोरों ने नेहरू नगर में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना (CCTV CAMERA) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि दो बाइक सवार वहां पहुंचते हैं। और बहुत ही आसानी से स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। कैमरे में चोरों की बाइक का नंबर भी साफ नजर आ रहा है। इसकी जानकारी लगते ही पीडि़त द्वारा पुलिस को सूचित किया गया । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस उसी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी हैं। उसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू की जा रही है। जल्द ही चोरोंं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।