गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: पुलिस चेकिंग के दौरान भागा स्कूटी सवार, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके में पुलिस चेकिंग से बचने के दौरान एक स्कूटी सवार फिसलकर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया।

गाज़ियाबादNov 07, 2024 / 12:10 pm

Anand Shukla

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके में एक नाटकीय दृश्य सामने आया है। यहां पर एक स्कूटी सवार ने पुलिस चेकिंग से बचने के दौरान फिसलकर गिर गया। इससे वह घायल हो गया। व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय के मुताबिक गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इसी बीच एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह तेजी से भागने लगा, जिसके बाद उसका पीछा किया गया। दुर्भाग्य से उसकी स्कूटी फिसल गई और रामपुरी रेलवे लाइन पर गिर गया। फिर उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया।

आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल पीड़ित की पहचान जतिन चौहान के रूप में हुई है, जो सुंदरनगरी का निवासी है। पुलिस की जवाबी गोलीबारी के बाद व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में हंगामा…जज और वकीलों में नोंकझोंक, पुलिस चौकी फूंकी गई

आरोपी के पास से हथियार और पैसे भी हुए बरामद

पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह जुए में शामिल रहा है। हाल ही में उसने जुए के खेल में 1 लाख रुपए खर्च किए हैं। उसने चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग जैसे छोटे अपराध किए हैं। उसके पास कुछ हथियार और पैसे भी बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: पुलिस चेकिंग के दौरान भागा स्कूटी सवार, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.