एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद स्थित भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में शिव भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। खासतौर से सावन के सोमवार और शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। इसलिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर और उसके आसपास करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सिविल डिफेंस और स्वयं सेवकों को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें – बम-बम बोल रही है काशी, चारों तरफ जयकारे की गूंज, रात से ही लगी लंबी कतार ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन वहीं शहर में ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जीटी रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है। हापुड़ मोड़ से घंटाघर की ओर किसी भी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विजयनगर की ओर से गोशाला अंडरपास से वाहनों को मंदिर की ओर नहीं आने दिया जाएगा। विजयनगर की ओर से आने वाले वाहन प्रताप विहार से न्यू लिंक रोड होकर शहर में आएंगे और जाएंगे। हापुड़ तिराहे से लालकुआं की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से होकर जाएंगे। वहीं घंटाघर की ओर से हापुड़ तिराहे की ओर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से जाएंगे।
यह भी पढ़ें – सावन के पहले सोमवार पर अयोध्या के सिद्ध शिव पीठ नागेश्वरनाथ में भक्तों का तांता मंदिर की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम एसपी सिटी ने बताया कि दूधेश्वरनाथ मंदिर पर दो पाली में 75-75 यानी कुल 150 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 10 इंस्पेक्टर, 14 सब इंस्पेक्टर, 80 पुरुष हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 46 महिला हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल रहेंगे। इसके अलावा एक गारद मंदिर की छत पर तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि 22 कैमरे मंदिर परिसर, 26 कैमरे मंदिर के बाहर लगाए गए हैं। इसका कंट्रोल रूम मंदिर परिसर के अंदर और चौकी में बनाया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।