यह भी पढ़ें
Sawan Month: जानिए कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, 125 साल बनेगा यह विशेष संयोग
इस बार पड़ेंगे चार सोमवार महंत श्री नारायण गिरी ने कहा कि सावन माह में भगवान शंकर की आराधना करने से मनवांछित फल मिलता है। इस बार सावन माह में चार सोमवार पड़ेंगे। इस बार कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं। इस माह में भक्त हरिद्वार या गंगोत्री से जल भरकर लाते हैं। भक्त हाजरी और शिवरात्रि (Shivratri) का जल भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं। यह भी पढ़ें
Sawan 2019: सावन के पहले दिन खरीदें ये चीज़, आय में होगी जबरदस्त वृद्धि
यह है कांवड़ में जल भरने का समय महंत नारायण गिरी ने बताया कि 18 जुलाई 2019 दिन गुरुवार को द्वितीया तिथि प्रातः सूर्य उदय के बाद से लेकर सूर्यास्त तक कांवड़ में जल भरने का समय है। नजदीक वालों के लिए शुभ मुहूर्त 25 जुलाई 2019 अष्टमी तिथि गुरुवार को सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त तक है। इस बार सावन की शिवरात्रि 30 जुलाई 2019 (मंगलवार) को होगी। उनका कहना है कि चतुर्दशी का जल 30 जुलाई 2019 को दोपहर 2.49 से शुरू होगा। 31 जुलाई 2019 (बुधवार) को सुबह 11.57 तक चतुर्दशी तिथि रहेगी। जबकि शिवरात्रि पर निशीथ काल पूजा का समय 30 जुलाई 2019 (मंगलवार) को रात 11.06 से 11.48 तक रहेगा। यह भी पढ़ें
19 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, जानिए सावन के हर सोमवार का महत्व
दूधेश्वर नाथ मंदिर में लगेगा मेला महंत नारायण गिरी का कहना है कि दूधेश्वर नाथ मंदिर में 30 व 31 जुलाई और 1 अगस्त 2019 को शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जाएगा। 31 जुलाई 2019 को मन्दिर की ध्वजा बदली जाएगी। इस बार सावन माह में 4 साेमवार पड़ेंगे। Sawan Shivratri 17 जुलाई 2019- सावन माह का प्रथम दिवस 22 जुलाई 2019- प्रथम सोमवार
29 जुलाई 2019- द्वितीय सोमवार 30 जुलाई 2019- शिवरात्रि
5 अगस्त 2019- तृतीय सोमवार
12 अगस्त 2019- चतुर्थ सोमवार
15 अगस्त 2019- सावन का अंतिम दिवस, रक्षा बंधन
29 जुलाई 2019- द्वितीय सोमवार 30 जुलाई 2019- शिवरात्रि
5 अगस्त 2019- तृतीय सोमवार
12 अगस्त 2019- चतुर्थ सोमवार
15 अगस्त 2019- सावन का अंतिम दिवस, रक्षा बंधन