यह भी पढ़ें
Climate Change Conference में PM Modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
दरअसल, मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां एक सेल्समैन मोटसाइकिल पर नमकीन और कुरकुरे बेचने की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था। वहीं पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान धर लिया। इसकी मोटरसाइकिल पर लदे दो थैले और एक पेटी से 720 देसी शराब के क्वार्टर बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पिछले एक वर्ष से आरोपित हर रोज दिल्ली से देसी शराब लाकर गाजियाबाद में तस्करी कर रहा था। यह भी पढ़ें