आपको बताते चलें कि एक 10 टायर ट्रक दिल्ली से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर हल्द्वानी की तरफ जा रहा था।बताया जाता है कि ट्रक में जूते-चप्पल और फैब्रिक्स का सामान भरा हुआ था। जैसे ही यह ट्रक गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके मैं पहुंचा तो अचानक ही चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। हालांकि, आग लगते ही ट्रक के चालक और परिचालक के अलावा स्थानीय लोगों ने भी इस आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण आग ने ट्रक में भरेेे माल को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद देखतेे ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा ।
स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाााग को सूचित किया गयाा, लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक ट्रक में भरा हुआ माल और ट्रक 80% तक जल चुका था । इस हादसे में गनीमत यह रही कि ट्रक में बैठे चालक और परिचालक इस दौरान बच गए। लेकिन ट्रक में भरा लाखों का सामान नहीं बचाया जा सका । ट्रक में फैब्रिक्स और जूते चप्पल भरा होने के कारण आग ने जल्द ही सभी माल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण तेज गर्मी में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है़।