गाज़ियाबाद

Video: गाजियाबाद में आज से रूट डायवर्ट, कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम तो कई लोगों को हो रही परेशानी

गाजियाबाद में आज से किया गया रूट डायवर्ट
कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
रोजाना माल लाने-ले जाने वालों को हो रही परेशानी

गाज़ियाबादJul 25, 2019 / 03:53 pm

Ashutosh Pathak

गाजियाबाद में आज रूट डायवर्ट, कावड़ियों के लिए विशेष इंतजाम तो कई लोगों को हो रही परेशानी

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा अब अपने पूरे जोर पर है। आने वाली 30 तारीख को शिवरात्रि है। कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई और मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है और अब कावंड़िये हरिद्धार से जल लेकर वापस लौटने शुरू हो गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह उन रास्तों को रोक दिया जाएगा जिन रास्तों से होकर सांवरिया जल लेकर जाएंगे। कांवड़ियों को किसा भी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा अतिरिक्त सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। सिविल डिफेंस के हजारों वॉलिंटियर्स भी काम कर रहे हैं।
वहीं आज से रूट डायवर्ट का पहला चरण पूरा हो गया। मोहन नगर से मेरठ रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को आज रोक दिया गया। गाजियाबाद के नए डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। खासतौर से इस बात का ध्यान रखा गया है कि किसी भी कांवरिया को की तरह की कोई परेशानी ना आए उन्होंने बताया कि इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के अलावा अन्य लोगों को भी तरह की परेशानी ना हो।
वहीं जिन वाहन चालकों को जानकारी नहीं थी कि भारी वाहन गुरुवार से रोक दिए जाएंगे, उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि फिलहाल अपना माल ले जाने में उन्हें मुश्किल होगी। हालांकि लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ जगह पर जानबूझकर परेशान भी किया जा रहा है। आज से ही कुछ कमर्शियल हल्के वाहनों को भी रोकने का आरोप लगाया गया।

Hindi News / Ghaziabad / Video: गाजियाबाद में आज से रूट डायवर्ट, कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम तो कई लोगों को हो रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.