वहीं आज से रूट डायवर्ट का पहला चरण पूरा हो गया। मोहन नगर से मेरठ रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को आज रोक दिया गया। गाजियाबाद के नए डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। खासतौर से इस बात का ध्यान रखा गया है कि किसी भी कांवरिया को की तरह की कोई परेशानी ना आए उन्होंने बताया कि इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के अलावा अन्य लोगों को भी तरह की परेशानी ना हो।
वहीं जिन वाहन चालकों को जानकारी नहीं थी कि भारी वाहन गुरुवार से रोक दिए जाएंगे, उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि फिलहाल अपना माल ले जाने में उन्हें मुश्किल होगी। हालांकि लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ जगह पर जानबूझकर परेशान भी किया जा रहा है। आज से ही कुछ कमर्शियल हल्के वाहनों को भी रोकने का आरोप लगाया गया।