भारी वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध नए रूट डायवर्जन के हिसाब से शहरवासियों को नया बस अड्डा से मोहननगर की ओर जाने के लिए न्यू लिंक रोड सिद्धार्थ विहार से एनएच-9 पर निकालना होगा। वहीं भारी वाहन इस अवधि में प्रतिबंधित रहेंगे। मोहननगर से मेरठ तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा। इन वाहनों को मोहननगर से यूपी-गेट व एनएच-9 होते हुए भेजा जाएगा। हालांकि घाट पर भीड़ होने के चलते छोटे वाहनों के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागू की जा सकती है। वहीं हरनंदी मोक्ष द्वार से कोई भी वाहन हरनंदी पुल से कनावनी की तरफ नहीं भेजा जाएगा। ये सभी वाहन मोहननगर, एनएच-9 होते हुए जाएंगे।
यह भी पढ़े – लखनऊ का हनुमंत धाम, जहां हर तरफ नजर आते हैं सिर्फ बजरंगबली सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन होगा बंद हिंडन पुलिस चौकी से कनावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह वाहन मोहननगर से एनएच-9 होते हुए आगे जा सकेंगे। वहीं गौड़ ग्रीन सिटी कट एनएच-9 से इंदिरापुरम की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। गाजीपुर से नहर मार्ग पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन इंदिरापुरम व गौड़ ग्रीन सिटी की तरफ नहीं आ सकेंगे। डीपीएस सिद्धार्थ विहार से हिंडन रेलवे पुल आने वाले वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा। जबकि भोपुरा से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की तरफ निकाला जाएगा।
मुरादनगर जाने वाले सभी वाहनों पर रहेगी रोक मेरठ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन मोदीनगर व मुरादनगर में प्रतिबंधित रहेगा। इन सभी वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए एनएच-9 पर निकाला जाएगा। मोदीनगर से मुरादनगर आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें राज चौपला, हापुड़ रोड होते हुए एनएच-9 पर निकाला जाएगा। वहीं राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-09 से निकाला जाएगा। मेरठ के जानी, नानू की पुलिया से गंगनहर मुरादनगर की तरफ आने-जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
यह भी पढ़े – लखनऊ की तरह ग्रेटर नोएडा में LULU मॉल बनाने की तैयारी, प्राधिकरण से की ये मांग ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए इस दौरान यदि किसी को कोई समस्या होती है, तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक, यातायात पुलिस हेल्प लाइन नंबर 9843322904, यातायात निरीक्षक चतुर्थ अजय कुमार 9219005151, यातायात निरीक्षक पंचम बीपी गुप्ता 9899326603, यातायात निरीक्षक मोदीनगर-मुरादनगर योगेश चंद पंत 8218965363 नंबर जारी किए गए हैं। बता दें कि ये रूट डायवर्जन 30 अक्टूबर की दोपहर से लागू होगा और 31 अक्टूबर को पूजा समाप्ति तक जारी रहेगा।