गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में आज से रूट डायवर्जन लागू, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

इस सप्ताह आने वाले त्योहारों को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया हे कि घर से निकलने से पहले वह ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें।

गाज़ियाबादOct 20, 2022 / 04:26 pm

Jyoti Singh

अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस सप्ताह धनतेरस, छोटी दीवाली, दीवाली और भैयादूज के मौके पर लोगों को जाम से बचाने के लिए शहर में रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है। जिसे आज से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ इलाकों में शुक्रवार से रूट डायवर्जन लागू होगा। इस बीच शहर की पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया हे कि घर से निकलने से पहले वह ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें। उसके बाद ही निकलें। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार, आज से शुरू होने वाला ट्रैफिक डायवर्जन 27 अक्टूबर तक रहेगा। पुलिस ने यह भी अपील की है कि वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
जरूरत के हिसाब से डायवर्जन में होगा बदलाव

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, उपरोक्त डायवर्जन की व्यवस्था में जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जाएगा। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने वाहन चालकों के लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 9843322904 और यातायात निरीक्षक प्रथम संतोष सिंह 7007847097 से मदद ली जा सकती है। इस तरह से कल दोपहर 12 बजे से सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों, ट्रकों, ट्रॉला, बस इत्यादि का आवागमन हापुड़ तिराहा से घंटाघर की ओर पूर्ण से प्रतिबन्धित रहेगा।
यह भी पढ़े – ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जब्त संपत्ति की नीलामी जल्द

रोडवेज और सिटी बसों के संचालन पर रहेगा प्रतिबंध

सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रॉला, बस आदि को साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की ओर न आकर लोहा मण्डी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे। सीमापुरी, मोहननगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रॉला, बस आदि मेरठ तिराहा से एएलटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। लाल कुआं से हापुड़ तिराहा के मध्य व चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा के मध्य सभी प्रकार की रोडवेज बसों/सिटी बसों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन पर प्रतिबंध

इसके अलावा गोशाला फाटक से हापुड़ तिराहा/घण्टाघर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों ट्रक, ट्रॉला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। जबकि पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ के मध्य सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक ट्रॉला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
यह भी पढ़े – कश्मीर का रोमांच अब यूपी में, जल्द इस शहर में चलेंगी ‘शिकारा बोट’ और ‘क्रूज’

शुक्रवार से इन रूट पर डायवर्जन रहेगा लागू

इसके अलावा शुक्रवार सुबह 8 बजे से पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ के मध्य संचालित होने वाले ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। दिल्ली जूस कॉर्नर से दिल्ली गेट व मालीवाड़ा चौराहा, जस्सीपुरा व तुराबनगर मार्केट की ओर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। मोहननगर से लाल कुआं व लाल कुआं से मोहननगर के मध्य संचालित होने वाले ऑटो केवल ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से ही आवागमन कर सकेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में आज से रूट डायवर्जन लागू, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.