गाज़ियाबाद

स्टील कारोबारी के घर डकैती, डेढ़ करोड़ का सामान लूट ले गए बदमाश

उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ की डकैती डाली। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर ले लिया। धमकी देते हुए करीब एक घंटे में पूरे घर को खंगाल डाला और डेढ़ करोड़ का सामान लूट ले गए।

गाज़ियाबादJan 08, 2025 / 10:59 pm

Aman Pandey

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस बीच दो बदमाश कमरे में दाखिल हुए। इसके बाद एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा, जबकि, दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे।

नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी

इस बीच बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। बदमाश घर की सेफ और अलमारी से करीब 30 लाख रुपए कैश और एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात लेकर भाग गए। बताया जाता है कि बदमाश बार-बार कारोबारी के नौकर चंदन का नाम ले रहे थे।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही पुलिस

कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि बदमाश नौकर चंदन से बात कर रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी कि कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वैलरी रखी है। इस सनसनीखेज डकैती के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं, लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके नौकर और उसके साथी घर में रखे लाखों रुपए के गहने और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और कई टीमों का गठन किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / स्टील कारोबारी के घर डकैती, डेढ़ करोड़ का सामान लूट ले गए बदमाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.