चक्रवाती परिसंचरण कर रहा प्रभावित
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में निचले और मध्य क्षोभमंडल में हरियाणा के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ साथ ही विदर्भ के ऊपर निचले क्षोभमंडल में संयुक्त रुप से प्रदेश को प्रभावित कर रहे हैं। इसके अब यूपी पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तेजी से तापमान गिरेगा। इसके चलते ठंड और गलन बढ़ने के आसार हैं।
इन 24 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने 15 दिनों के पूर्वानुमान में बताया कि मेरठ, हापुड़, हाथरस, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, महोबा, ललितपुर, खीरी, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, देवरिया और कुशीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8 दिसंबर को मुरादाबाद और मेरठ में अलर्ट जारी हुआ है।