गाज़ियाबाद

यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

खबरें जो कल पहुंचेंगी आप तक, उसे अभी पढ़ें आप

गाज़ियाबादJul 03, 2018 / 08:25 pm

Iftekhar

यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

गाजियाबाद. पश्चिमी यूपी से मंगलवार को कई बड़ी खबर सामने आई। सबसे बड़ी खबर मुरादाबाद और सहारनपुर से है। इन दोनों स्थानों पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1छात्र की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से 5 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुॆी है। दूसरी बड़ी खबर मेरठ से है। यहां जीडीपी के दौरे के दौरान ही बदमाशों ने लूट की तीन बारदात को अंजाम दिया। इससे पुलिस वालों के होश उड़ गए। तीसरी बड़ी खबर बागपत से है। यहां एक किशोर को एक महिला से चैटिंग करने के आरोप में अगवाकर उसकी जमकर पिटाई की गई और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। चौथी खबर हापुड़ से है। यहां दबंगों ने 46 गरीब परिवारों के घरों को उजाड़ कर उस पर कब्जा कर लिया है और पुलिस खामोश तमाशबीन बनी हुई है।

दो सड़क हादसों में एक बच्चें की मौत, चौहद घायल
मुरादाबाद/ सहारनपुर. स्कूल के भीतर और स्कूल जाते या आते वक्त लगातार बच्चों की मौत के बाद भी सरकारी तंत्र पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हालात ये है कि अनाधिकृत वाहनों में बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का काम बदस्तूर जारी है। रही सही कसर प्रदेश की खराब सड़कों ने पूरी कर दी है और इसी कीमत चुका रहे हैं मासूम छात्र-छात्रों के माता पिता। ताजा मामला मुरादाबाद और सहारनपुर का है। यहां स्कूल खुलने के पहले ही दिन कई माता पिता को दिल दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। माओं ने तो अपने-अपने बच्चों को सजा संवारकर जिंदगी संवारने के लिए स्कूल भेजा था। लेकिन, स्कूल से किसी मां के कलेजे के टुकड़े का शव आया तो किसी मां का लाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूंझ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः सरकारी बदइंतजामी से स्कूल खुलने के पहले ही दिन बुझ गया एक मां का चिराग, 14 घायल

 

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मेरठ. प्रदेश के पुलिस मुखिया मंगलवार को मेरठ में थे। इसके बाद भी मेरठ में बदमाशों का राज रहा। पुलिस मुखिया का मेरठ के बदमाशों पर कोई खौफ नहीं दिखा। बेखौफ बदमाशों ने DGP के शहर में होते हुए ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम दिया। डीजीपी के शहर में होते हुए लूट की वारदातें होने से महकमे में हड़कंप मच गया। घटना को रोकने में नाकाम महकमे के आलाधिकारी घटनाओं को छुपाने के प्रयास में जुटे रहे। एक तरफ जिले की पुलिस और आलाधिकारी डीजीपी की आवभगत में जुटे थे तो वहीं, दूसरी ओर बदमाश वारदातें कर पुलिस के लिये चुनौती पैदा कर रहे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः DGP की मौजूदगी में मेरठ में हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस वालों के छूटने लगे पसीने


एंटी भू-माफिया स्क्वॉयड साबित हुआ खानापूर्ति

हापुड़. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद भूमाफियाओं से सख्ती से मिपटने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही सरकार ने एंटी भू-माफिया स्क्वॉयड का गठन भी किया गया था । इसके साथ ही अपने शुरुआती दिनों में अवैध रूप से कब्जा की गई भूमियों को भूमाफियाओं से छुड़ाने और उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने को लेकर सजग भी दिखाई दे रही थी। लेकिन हापुड़ जिले में भूमाफिया इस कदर सक्रिय हैं कि खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे रातों-रात जमीनों पर कब्जा करने का खेल खेला जा रहा है। हालात ये है कि शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही स्थानीय पुलिस इस पर कोई लगाम लगाने के लिए तैयार है। मीडिया से बात करने पर भी पीड़ितों को भूमाफियाओं के एक साथी ने धमकी दी, जिसकी वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद है। इस बस्ती में कई विकलांग लोग भी रह रहे हैं, जो अब बेघर हो गए हैं। हालांकि, इन लोगों को अब भी सरकार और प्रशासन से न्याय की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः योगी सरकार बनने के बाद इस शहर में भूमाफियाओं ने 46 ऐसे परिवारों को किया बेघर, देखकर रो देंगे आप

बाहुबलियों ने खुलेआम की किशोर की पिटाई
बागपत. एक किशोर को महिला को फेसबुक पर एसएमएस करना भारी पड़ गया। बागपत कस्बे में दबंगों ने लात घुसों से किशोर की जबरदस्त पीटाई की। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपियों ने किशोर से पैर पकड़वाए और हाथ भी जुड़वाए। पिटाई का लाइव वीडियो बनाते हुए किशोर की जमीन पर नाक भी रगड़वाई गई। इसके बाद लाईव पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगो ने वायरल कर दिया। इसी को आधार बनाकर किशोर के परिजनों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः जब एक किशोर ने फेसबुक पर एक महिला की चैटिंग तो दिखा ऐसा नजारा

Hindi News / Ghaziabad / यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.