यह भी पढ़ें
दो सगी बहनों की होनी थी शादी, तभी पहुंच गए अधिकारी और रूकवा दी तैयारी, जानिए पूरा मामला इसे पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के लोगों की राय जानी गई तो महिलाओ का कहना है कि लॉकडाउन के समय टिकटॉक और तमाम इस तरीके के ऐप लोगों के काफी काम आई। लेकिन जब से एलएसी पर हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, उसके बाद से हमने इन ऐप को यूज करना बंद कर दिया। यह भी पढ़ें
अर्धनग्न होकर पैदल बाइक लेकर निकले भीम आर्मी कार्यकर्ता, नजारा देश लोग रह गए हैरान महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। केंद्र सरकार ने पूर्णता टिकटॉक समेत 59 ऐप बैन कर दिए हैं। भारत के अंदर यह जितनी भी ऐप हैं जो लोगों को भ्रमित करते हैं, चाहे वह टिकटोक हो यह फिर ब्यूटीप्लस, इन पर पूर्ण तरीके से रोक लगनी चाहिए। इन एप के द्वारा कुछ विदेशी ताकतें हमारा पर्सनल डाटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकती है इसलिए हम केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चों ने भी अपनी पसंदीदा चाइनीज एप्लिकेशन को डिलीट कर दिया है उनके मुताबिक उनका मुल्क उनके लिए सबसे पहले है।