गाजियाबाद. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद अभी भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का एक वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टिकैत किसानों से कह रहे हैं कि सरकार कैड़ी पड़ रही है, झंडा ले आना, लाठी-गोठी भी साथ रखना। वीडियो वायरल होने के बाद अब राकेश टिकैत ने अपनी गलती मानते हुए सफाई दी है। राकेश टिकैत ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि हमने अपनी लाठी लाने के लिए बोला था। मुझे लाठी बिना झंडा दिखाएं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं।
यह भी पढ़ें- Kisan Tractor Rally में खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान गिरफ्तार भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली में कुछ अशिक्षित ट्रैक्टर चला रहे थे। उन्हें दिल्ली के रास्ते के संबंध में जानकारी नहीं थी। प्रशासन ने उन्हें दिल्ली का रास्ता बताया था। सभी किसान दिल्ली जाकर घर लौटे हैं। हालांकि अनजाने में कुछ लोग लाल किले तरफ चले गए थे, जिन्हें पुलिस ने लौटने के निर्देश दिए। टिकैत ने सवाल उठाते हुए कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने वाला कौन था? दो महीने से एक कौम को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इस दौरान टिकैत ने कहा कि हमने कुछ लोगों चिंहित किया है, उन्हें आज धरने से जाना होगा। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों को जाना होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
राकेश टिकैत का वायरल वीडियो राकेश टिकैत वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि मान नहीं रही, सरकार ज्यादा कैड़ी पड़ रही है। ले आना झंडा, अपनी लाठी-गोठी साथ रखना। सारी बात समझ जाना, ठीक है। बस आ जाओ, बहुत हो गया। तिरंगे के साथ अपना झंडा भी लगा लें। जमीन बचाने के लिए आ जाओ, जमीन नहीं बच रही है। राकेश टिकैत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वी़डियो कब का है। इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है।