गाज़ियाबाद

किसान आंदोलन स्थल पर बनेगा भव्य स्मारक, निर्माण में देश-विदेश के पानी-मिट्टी का होगा इस्तेमाल

Highlights:
-राकेश टिकैत ने की घोषणा, स्मारक पर लगाया जाएगा तिरंगा
-टिकैत ने सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री के भाषण पर दी तीखी प्रतिक्रिया
-साधु-संतों के पैर छूकर आंदोलन को सफल होने की आशीर्वाद लिया
-किसान क्रांति स्मारक के लिए बनवाया जाएगा नक्शा

गाज़ियाबादFeb 09, 2021 / 09:51 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों से बातचीत के रास्ते खुले होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार की शाम अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी किसानों ने एकता का परिचय दिया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है और किसान अपने हक के लिए इसी तरह डटे रहें। सरकार अगर बातचीत करना चाहती है तो किसानों की कमेटी बात करेगी। किसानों का पंच और मंच उनके मुताबिक ही होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा किसान आंदाेलन में किसान कम, नेता अधिक

इसके साथ ही उन्होंने साधु-संतों के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा कि वह इस किसान आंदोलन को सफलता के शिखर तक ले जाएं। इस दौरान राकेश टिकैत ने यूपी गेट पर आंदोलन स्थल पर एक विशाल स्मारक बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस स्मारक को बनाने के लिए देश-विदेश से लेकर आए गए जल को चिनाई में शामिल किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग जगह की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा।
यहां पर एक तिरंगा भी लगाया जाएगा। सरकार ने हम पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया था। यहां तिरंगे को इतनी शान से लहराया जाएगा कि जब भी देश में कहीं पर किसान आंदोलन होगा, तो लोग यूपी गेट के किसान क्रांति स्मारक को याद अवश्य करेंगे।
यह भी देखें: सीएए व अन्ना आंदोलन भी इंटरनेशनल हो गया था – मुख्तार अब्बास नकवी

टिकैत ने कहा कि किसान क्रांति इस मार्ग के लिए श्रद्धा अनुसार बड़ी संख्या में किसानों से मदद ली जाएगी और यह किसान क्रांति स्मारक इतना भव्य बनाया जाएगा कि दूरदराज के लोग भी इस स्मारक की प्रशंसा करेंगे और विदेश से आने वाले लोग भी इस स्मारक को देखने के लिए उत्सुक रहेंगे। इसका पूरी तरह प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जिसका नक्शा जाने-माने इंजीनियरों से तैयार कराया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / किसान आंदोलन स्थल पर बनेगा भव्य स्मारक, निर्माण में देश-विदेश के पानी-मिट्टी का होगा इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.