यह भी पढ़ें
पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह बनाने वाले सांसद चुपचाप पहुंचे मुजफ्फरनगर, फिर जो हुआ…, देखें वीडियो
इस दौरान विजय पाल सिंह तोमर ने मीडिया से रूबरू होते हुए किसानों के लिए कई अन्य घोषणाएं की हैं। एक तरफ जहां मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए पेंशन योजना का ऐलान हुआ है। तो वहीं विजय पाल सिंह तोमर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के किसानों को जहां जहां बिजली की समस्या है उसे जल्द सुलझा दिया जाएगा। गन्ना किसानों का भुगतान भी जल्द से जल्द करवाया जाएगा। किसी भी किसान को गन्ने के भुगतान के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पहले भी काफी भुगतान कराया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में राज्य सरकार इस पर और ज्यादा सख्ती करेगी। जिससे किसानों को नुकसान ना हो पाए। विजय पाल सिंह तोमर ने पश्चिमी बंगाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राज्य सरकारें किसान विरोधी काम कर रही हैं। जिनमें बंगाल की सरकार मुख्य रूप से किसान विरोधी कार्य कर रही है। जो किसान सम्मान योजना के डाटा उपलब्ध नहीं करा रही थी। इस वजह से कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें