मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया हैं। जबकि न्यूनतम तापमान बस्ती में 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें
अभी- अभी आया IMD का डबल अलर्ट, मानसून हुआ रिटर्न, 3 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश
इन जनपदों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर और सोनभद्र आसपास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं अमेठी, बांदा, चंदौली, आजमगढ़, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी, में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 19 से 20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है, इसके बाद 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।